
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के परेहटा गांव में स्थित बाबा इमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूति स्थापना के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ के समापन पर गुरूवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के हजारो लोगो ने पहुंचकर जमीन में पगंत में बैठकर पूड़ी,सब्जी,छोला,चावल व बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।27अप्रैल से 3मई तक सात दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ के साथ ही दक्षिण मुखी हनुमान जी की विशाल मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गयी।इस दौरान परिसर में सत्संग का भी आयोजन किया।यज्ञ सम्राट प्रमोदानन्द जी महाराज के निर्देशन में रूद्र महायज्ञ व मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मूर्ति स्थापना व महायज्ञ के लिये वरिष्ठ समाजसेवी उमा शंकर मिश्रा व उनकी पत्नी शैल कुमारी मिश्रा ने 1लाख 61हजार रूपये का सहयोग किया।आयोजन में अजंनी मिश्रा,अवधेश मिश्रा,मिथिलेश मिश्रा,प्रितू सिहं,जीतू शुक्ला,मुकेश शुक्ला,दीपू मिश्रा,मुरारी सिहं राठौर, समेत ग्रामीणो ने विशेष सहयोग दिया।भंडारे में पत्रकार एसोसिएशन के सयुंक्तमंत्री अनुपम मिश्रा, विनय मिश्रा, विनीत मिश्रा,अनुज मिश्रा समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।