
मोहनलालगंज क्षेत्र के भदेसुवा मजरा त्रिलोकपुर गांव निवासी वीरू ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया गांव के रहने वाले रंजीत यादव ने 20अप्रैल की सुबह उसे जबरन रास्ते में रोककर पांच हजार रूपये की मांग करने लगे,जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो रंजीत आगबबूला हो गया ओर अपने दो साथियो के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।