
मोहनलालगंज पुलिस ने शुक्रवार को सैन्यकर्मी व महिला के घर में हुयी चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चांदी के जेवरात,चेक बुक व 2020रूपये नगद बरामद किये।पुलिस ने शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया क्षेत्र के पुरसेनी मजरा रानीखेड़ा गांव में 21अप्रैल की रात स्थित सैन्यकर्मी अनिज कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोर जेवरात,एटीएम व 10हजार नगदी चुरा ले गये थे।वही दूसरी चोरी की घटना हुलासखेड़ा मजरा मेड़ईखेड़ा में महिला धर्मावती के घर हुयी थी,जहां बीते बुधवार बैखोफ चोर घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चुरा ले गयें थे।दोनो ही घटनाओ के पीड़ितो की तहरीर पर चोरो मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमो को चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये लगाया गया था,टीमो ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरो रोहित व सुभाष निवासी डाढा सिकन्दरपुर को गदियाना गांव के पास से दबोचकर थाने लाकर पुछताछ की तो दोनो ने सैन्यकर्मी व महिला के घर चोरी की घटना को अजांम दिये जाने की बात कबूली।पुलिस ने दोनो के पास से एक जोड़ी चांदी की पाजेब,एक कमर करधनी व एक बैंक पासबुक समेत 2020रूपये नगद बरामद कियें।पुलिस ने बरामद माल के साथ दोनो चोरो को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।