
रायबरेली –
रायबरेली,अयोध्यापुरी वार्ड में भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा आज अपनी कार्यकर्ताओं के साथ गारंटी कार्ड लोगों के बीच में वितरित कर रही थी l तभी दिनेश सिंह का कार्यकर्ता जिसका नाम करण सिंह है,जो उसी वार्ड का स्थानीय निवासी भी है,नें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं शहर अध्यक्ष को गारंटी कार्ड बांटने और प्रचार करने से रोका l और उसने महिलाओं के साथ बदसूलुकी की l उसने जोर जबरदस्ती से महिलाओं के हाथ से गारंटी कार्ड खींच लिया l महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की l पीड़ित महिला कार्यकर्ता ने जब अपने संगठन के उच्च पदाधिकारियों को मोबाइल फोन द्वारा सूचित करने की कोशिश की,तो उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया l महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती और बदसलुकी करने के बाद उसने स्वयं ही पुलिस और चुनाव आयोग की टीम को बुला लिया l सूचना पाने के तत्काल बाद कांग्रेस के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए जिनमें प्रदेश महासचिव श्री विवेकानंद पाठक, प्रदेश महासचिव संगठन श्री अनिल यादव, शहर अध्यक्ष श्री धीरज श्रीवास्तव आदि लोग थे l पीड़िता शहर अध्यक्ष लक्ष्मी सिन्हा जी ने वहीं नामजद तहरीर दी l वहां पहुंची हुई पुलिस टीम और चुनाव आयोग को ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसकी शिकायत करन सिंह ने की थी l उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली में आने को कहा l शहर अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंची लेकिन वहाँ पर आरोपी करण सिंह नहीं पहुंचा l
रायबरेली में इस तरह की अराजकता और गुंडागर्दी प्रशासन के शह पर की जा रही है l चुनाव आयोग से अनुरोध है कि इस पर त्वरित संज्ञान ले l कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी समान अवसर मिले l जिससे लोकतंत्र की शुचिता और अखंडता बनी रहे l कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर विधिक कार्यवाही की जाये l