
रायबरेली –
12 मार्च को एम्स रायबरेली पूरे दिन व्यस्त रहा। विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 04 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिन की शुरूआत संस्थान के बाल रोग विभाग द्वारा ‘विश्व किडनी दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों से हुआ। किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सुबह 7 बजे ‘किडनी स्वास्थ्य की ओर एक कदम’ थीम पर एक पैदल मार्च आयोजित की गई। सुबह 8 बजे जागरूकता के रंग प्रतियोगिता के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बीमारी के संबंध में एक स्किल प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ। मुख्य कार्यक्रम में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय ने प्रारंभिक जाँच एवं किडनी की देखभाल का महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। दूसरे कार्यक्रम में आईआऱएफसी के सहयोग से बन रहे गर्ल्स हॉस्टल के भूमि-पूजन हुआ। एचएसएससी लिमिटेड के द्वारा इस हॉस्टल का निर्माण शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। तीसरे कार्यक्रम में एसबीआई के सहयोग से संस्थान एम्स स्मार्ट कार्ड की शुरूआत की गई। यह एक रिचार्ज कार्ड के समान होगा जिसके द्वारा संस्थान में भुगतान किया जा सकेगा। चौथे कार्यक्रम में संस्थान में कैंसर से जुड़े दोनों विभागों, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एवं रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, के लिए एक समर्पित इनडोर वार्ड 7a का उद्घाटन किया गया। अधिशासी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों भी काफी सक्रिय दिखें और चारों कार्यक्रमों में भाग लिया। डीन अकादमिक, प्रो. नीरज कुमारी, उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू. एन. राय और एएमएस डॉ. नीरज कु. श्रीवास्तव भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए। दिन के अंत में संस्थान के छात्र संघ, स्वर, ने प्रोफेसर राजवंशी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया।