
बकाया वेतन मिलने के बाद ही सफाई कर्मचारियों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन ।।
प्रयागराज / लालगोपालगंज : 2 दिन बाद होली का पर्व है और कर्मचारियों के हाथ है खाली रहे क्योंकि प्रयागराज जनपद की नगर पंचायत लालगोपालगंज में सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह करीब तीन महीने से नगर पंचायत ने रोक रखी थी इंतजार करते करते होली का पर्व को शेष 2 रह गये है तो कमर्चारियों का सब्र टूट गया और बुधवार को सुबह नगर पंचायत कार्यालय के बाहर सैकड़ो सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर बैठ गये घटना की जानकारी चेयरमैन जुलेखा बानो को जैसे मिली ततपश्चात कुछ घण्टो में चेयरमैन अपने प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन मुख्तार अहमद को नगर पंचायत कार्यालय भेज कर सभी कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान कराया तब जाके सफाई कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन वापस लिया और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली इस मौके पर सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे ।