
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आज अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी श्री के एल शर्मा जी के समर्थन में नहर कोठी /मोहइया केसरिया/ फुरसतगंज पीढ़ी /सरायमहेशा / मोहनगंज/ तिलोई/ रस्ता मऊ /राजा फत्तेपुर क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं कर उनके लिए वोट की अपील की।
सभा को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के अमेठी के उम्मीदवार श्री किशोरीलाल शर्मा ने कहा मैं यहाँ का प्रत्याशी बनाया गया हूँ, और ये मेरा सौभाग्य है की मुझे पिछले 40 साल से आपकी सेवा करने का मौका मिला है। जब मैं पहली बार 1983 में यहाँ आया तो मुझे तिलोई विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई l देखा है कि आप लोगों का प्यार राजीव गांधी जी के लिए किस तरह था। मैंने राजीव गांधी जी से सीखा है कि मतदाताओं की सेवा किस तरह की जाती हैl क्योंकि राजीव जी अक्सर कहा करते थे कि उनकी बदौलत ही हम लोग दिल्ली में बैठे हैं और अगर हम मतदाता का सम्मान नहीं करते तो लोकतंत्र का अपमान करते हैं l मैं आप लोगों के बीच से ही उठकर यहां तक पहुंचा हूँ l मैंने आप लोगों के ही साथ काम किया है और अभी तक आप लोगों ने इतना आगे पहुंचाया है।
आज मुझे मेरे आदर्श राजीव गांधी जी के ही कर्म क्षेत्र से लड़ने का सौभाग्य मिला है ,मेरे लिए इससे बड़ा कोई और सम्मान नहीं हो सकता l आप लोगों के बीच मे, मैं नेता नहीं बल्कि आप लोगों के कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूँ l मेरी ताकत आप है ,कांग्रेस परिवार है l आपको वचन देता हूं कि जिस तरह से पिछले 40 वर्षों से मैं आपकी सेवा की है वैसे ही आपकी सेवा करता रहूंगा l
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कहा आज आपसे देश की और अमेठी की बात करना चाहती हूँ l अमेठी ने एक राजनीतिक सभ्यता स्थापित की है l आपकी जागरूकता थी कि आपने बार-बार मेरे पिताजी और माताजी को अमेठी से जिताया l आपने उनके निष्ठा को उनके कार्य को उनके विकास को सम्मान देते हुए,उन्हें जिताया l आपके जिताने का आधार उनकी निष्ठा थी l जब मैं 10 साल की उम्र से यहां आ रहीं हूं और यहां की ऊसर सफेद जमीन को देखने के बाद मैंने पिताजी से पूछा कि आखिर यह जमीन सफेद क्यों है ,मैंने ऐसी जमीन कभी देखी नहीं थी तब उन्होंने बताया कि इसमें नमक की मात्रा ज्यादा है और यह उपजाऊ नहीं है l यह तब की बात थी और अगर आज आप कहीं भी जाएं तो आपको अमेठी में हरियाली दिखेगी l आज के नौजवानों को शायद यह बात मालूम नहीं है कि यहां पर ऊसर सुधार की कितनी बड़ी योजना मेरे पिताजी लाये थे l पिताजी दो योजनाएं लेकर आए थे,एक योजना थी ऊसर सुधार योजना और दूसरी योजना थी सिंचाई की योजना l किशोरी भाई बता रहे थे कि जब पिताजी गांव में घूमते थे तो उनसे किसान कहते थे कि वह इतना पैदा कर लेते हैं कि 6 7 महीने अपने परिवार का पेट भर सकते हैं बाकी महीनों के लिए खरीदना पड़ता है l तो पिताजी को लगा कि अगर जमीन उपजाऊ कर दी जाए और सिंचाई की व्यवस्था कर दी जाए तो किसानों की पैदावार अपने आप बढ़ जाएगी l इसके अलावा उन्होंने विकास के कई सारे काम किये l
बाकी देश से अमेठी को जोड़ने वाली सड़कें सोनिया जी और राहुल जी के समय में बनवाई गई l अमेठी का जितना विकास हुआ वो हमारी निष्ठा और नीति को दिखाता है l नेताओं को जवाबदेह आपने बनाया l चाहे मेरे पिताजी हो चाहे मेरी माता जी हों चाहे मेरे भाई हों, हम सभी को राजनीतिक सभ्यता सिखाई l अमेठी और रायबरेली में जो आप जनता नें राजनीतिक सभ्यता स्थापित की वह दिल्ली की राजनीतिक सभ्यता को बनाती थी l गांधी जी भी आप तक पैदल चल कर आए थे l सत्य और अहिंसा के बल पर कैसे उन्होंने उतने बड़े ब्रिटिश साम्राज्य को झुकाया यह आप सब ने देखा है l किसानों को जमीन दिलवाने, पट्टे दिलवाना यह सारे काम हमने किए हैं l आज की तरह पहले नेताओं के अंदर अहंकार नहीं होता था l नेताओं की जवाबदेही जनता के प्रति होती थी।
श्रीमती प्रियंका जी ने कहा लोकतंत्र का अर्थ होता है एक समान सबको अधिकार मिलना l मतदान का जितना अधिकार प्रधानमंत्री को है उतना ही अधिकार आपको ,यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है l लोकतंत्र में अमीर गरीब छोटा बड़ा इस तरह की असमानता नहीं है l सबको मतदान का बराबर का अधिकार दिया गया l अपने इसी अधिकार के द्वारा आप अपनी सरकार बदल सकते हैं l अपनी सरकार चुन सकते हैं और अपने इस अधिकार के द्वारा देश के लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं l आपने हमेशा लोकतंत्र की रक्षा की है अपनी जागरूकता के द्वारा l पिछले 5 सालों में यहां एक नई राजनीति आई जिसमें सेवा भाव नहीं बल्कि स्वार्थ था l यहां की सांसद ,उनका उद्देश्य मात्र यहां पर आकर राहुल जी को हराना था और उसके लिए उन्होंने तमाम झूठ बोले।यहाँ की बहनों के लिए जो समूह योजनाएं शुरू की गई थी जिससे बहनों का फायदा हो रहा था,उसको भी उन्होंने झूठ बोलकर कि हमने जमीन हथिया ली ,जिसकी वजह से उस योजना को बंद करना पड़ा l उनकी सोच अमेठी को लेकर हमेशा नकारात्मक रही है। यहां आने का उनका उद्देश्य मात्र राहुल जी के सामने खुद को स्थापित करना था जीतना था आपकी सेवा कभी उनके लक्ष्य में थी ही नहीं l उनका लक्ष्य मात्र राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करना था l जब राजनीतिक सच्चाई नहीं होती है तो ऐसे ही लोग जीत कर मासूम जनता को बरगलाते हैं l हमने हमेशा सच की राजनीति की है जनता को सच बताना ही राजनीति का प्रथम उद्देश्य रखा है l आज के राजनीति में नेताओं को लगता है कि उनकी जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है l खास करके आपके प्रधानमंत्री और आपके यहां की सांसद को l
यह कहें कि हमने फलाँ काम किया इसलिए आप हमें वोट दें l ऐसा वे बिल्कुल भी नहीं कहेंगे, वे लोग जब भी आपसे बात करेंगे आपका ध्यान भटकाने की बात करेंगे ,आपसे धर्म की बात करेंगे…प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि कांग्रेस आयी तो आपकी सम्पत्ति चुरा लेगी,आपकी भैंस चुरा लेगी,आपका घर चुरा लेगी….क्या पिछले 55 सालों की सरकार में कांग्रेस पार्टी ने कभी ऐसा किया? नहीं किया फिर भी ऐसे झूठ हमेशा भाजपा के नेता बोलते रहते हैं l उनके पास अपने कोई काम नहीं है,जिनको बता कर वो अपने काम पर आपसे वोट मांग सके l वे सिर्फ झूठ बोलते हैं और झूठ फैलाते हैं l
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कहा कि यहां की सांसद जब 400 रुपए का सिलेंडर हुआ तो दिल्ली में सिलेंडर पर बैठकर मीडिया के सामने हड़ताल की बातें कर रहीं थीं,अब 1200 का हो गया है तो चुप हो गई.
महिला सशक्तिकरण की बात करते है, लेकिन ये रक्षा महिला पर अत्याचार करने वालों की करते हैं। उन्नाव में युवा लड़की के साथ अत्याचार हुआ और इन लोगों ने अत्याचारियो को बचाया. यही हाथरस में हुआ, उस लड़की की चिता को रात में जला दिया गया ,मां-बाप उसे देख भी नहीं पाए. यही है मोदी जी की सरकार जिससे आपकी सांसद हैं.
नौजवान बेरोजगार पड़े है. उनके लिए कोई योजना नहीं है केंद्र में 30 लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार की यदि नीयत सही होती है तो नीतियां भी सही होती हैं ।पिताजी की नीयत सही थी, यहां आते थे श्रद्धा से आप सब की देखभाल करते थे,तब जाकर विकास के बड़े-बड़े कार्य हुए। लखनऊ से जोड़ने वाली सड़कें कांग्रेस के समय में बनी है. बेरोजगारी और विकास के मुद्दो पर आज कोई बात नहीं करता.
मंच पर आते ही स्मृति ईरानी हमें और हमारे परिवार को गाली देना शुरू कर देती है. राजीव जी जैसे शहीद को देशद्रोही बताती हैं.
श्रीमति गांधी ने कहा कि मेरे पिताजी जब प्रचार से आते थे तो उसके बाद मुझे रोना आता था. लोग उनके हाथों को देखते थे तो उसमें घाव होते थे. थके हुए लगते थे. कुर्ता भी मैल से भरा हुआ होता था. खुद घूमते थे और रात को गाड़ी में सोते थे. घर आते थे नहा धो के 2 घंटे में निकल जाते थे और आज आपके प्रधानमंत्री वाह वाह ! अरे कभी मंच से उतर कर जनता से नमस्ते तो कर ले. कभी एक बार खेत में जाकर पूछ तो ले की कैसे चल रहा है यहां पर काम? कैसे कमाई हो रही है. ये सब तमाम फिजूल की बातें करेंगे. लेकिन एक काम की बात नहीं करते हैं. आपकी सांसद को भी इन सबसे कोई मतलब नहीं है
आप चुनाव के समय में उनसे धर्म की बातें बिल्कुल मत कीजिए मंदिर मस्जिद की बातें बिल्कुल मत कीजिए उनसे पूछे कि मेरी सड़क कहां बनी है मेरे गांव में विकास कितना हुआ है उनसे यह बात करिये l उनको धर्म के बारे में बात करने का मौका ही मत दीजिए l उनसे पूछिए कि मेरी बेटी/बेटा को रोजगार कौन दे रहा है, मेरी बेटी को सक्षम कौन बना रहा है, मेरा पेट कौन भर रहा है यह सब प्रश्न पूछिए l उनको मजबूर करिए ,आपके मुद्दों पर बात करने के लिए l अगर आप जागरुक है तो आप नेताओं को मजबूर कर देंगे ,अपने मुद्दों पर बात करने के लिए l
आप सभी का उद्देश्य है अपने बच्चों को शिक्षित करना हर हाल में और आप कर भी रहे हैं l लेकिन सरकार की उदासीनता उन्हीं पढ़े -लिखे बच्चों को नौकरी नहीं दे पाती..
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कहा ज़ब मेरे पिताजी को हमने दौरे से लौटते देखा तो कभी उनके कुर्ते इतने चमकदार नहीं दिखे जितने चमकदार और साफ कुर्ते मोदीजी के दिखते हैं l जितने साफ सुथरे और सेट मोदी जी दिखते हैं पिताजी को नहीं देखा वो ज़ब लौटते थे बालों में धूल, कपड़े गंदे और हाथो पर किसानों के हाथों की मिट्टी दिखती थी l इसका मतलब मोदीजी कुछ करते नहीं अगर कर रहे होते तो कुर्ते पर कोई सिलवट तो होती l
आप अमेठी की वही जानता है जिन्होंने हमेशा हमारे परिवार को अपना समर्थन दिया, हमें सब कुछ दिया l आपसे बस इतना ही आग्रह है, अनुरोध है कि जब भी आप मतदान करने जाएं जागरूकता के साथ और समझदारी के साथ अपने मतदान को करें ,अपने भविष्य को सोच समझकर अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर समझदारी से मतदान करें lचुनाव को हल्के में बिल्कुल भी ना लें l किसी के कहने पर मत डालिए l कांग्रेस ने हमेशा सेवा और काम के द्वारा अपनी राजनीति को देश सेवा में समर्पित किया है l सच्चाई और प्रमाण देखकर अपनी भविष्य को ध्यान में सोचकर अपने मतदान का प्रयोग करें l जबाबदेही आपको तय करनी है और हमने अपनी जबाबदेही का प्रमाण हमेशा आपकी सेवा करके दिया है।आपकी उम्मीदवार के तौर पर किशोरी लाल शर्मा जी ने 40 सालों से अमेठी की सेवा की है, यह हर गली हर सड़क को जानते हैं l आपकी दी हुई दरख्वास्त हमेशा हमने शर्मा जी को दी और इन्होंने उस काम को पूरा किया, अब आपको इन्हें जीता कर अपने अमेठी के भविष्य को अपने हाथों में सुरक्षित रखना है l