
लखनऊ । नगराम थाना क्षेत्र के अमवा मुर्तजापुर गांव के बाहर जंगलों में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की फिराक में बैठे शिकारियों को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नगराम पुलिस ने शिकारियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।नगराम थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम चार बजे नगराम क्षेत्र के अमवा मुर्तजापुर गांव के बाहर जंगलों में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की फिराक में बैठे भजा खेड़ा गांव निवासी बिल्लू, परिवेश, रानू को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगराम पुलिस पकड़े गए शिकारियों को थाने ले गली। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने बताया कि मौके पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के कुछ पंख बरामद हुए है। नगराम थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम प्रधान श्रवण कुमार की तहरीर पर पकड़े गए शिकारियों के विरूद्ध शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।