
(निगोहां क्षेत्र के कई गांव के युवको ने बना रखा है गैंग,आये दिन सरेराह लोगो से मारपीट करने के साथ छात्राओ को करते है परेशान)
लखनऊ ।निगोहां क्षेत्र में दबंग शोहदो के गैंग ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है गैंग में शामिल शोहदे आये दिन स्कूल से घर जाने वाली छात्राओ पर फब्तिया कसने के साथ रास्तो में रोककर गाली-गालौज करते है।बीते शनिवार को निगोहां क्षेत्र के एक कालेज से छुट्टी होने के बाद घर जा रही दो छात्राओ को आधा दर्जन शोहदो ने सरेराह रोककर फब्तिया कसने के साथ गाली-गालौज की।इस दौरान उधर से गुजरे एक युवल ने शोहदो की हरकतो का उधर विरोध किया तो उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस दो नामजद शोहदो समेत तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।निगोहां के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की दोपहर कालेज में छुट्टी होने के बाद उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ वापस घर लौट रही थी,तभी लवल गांव के रेलवे फाटक के पास दबंग सचिन कुमार,लखन ने अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर बेटियो को जबरन रोकने के साथ गाली-गालौज करते हुये फब्तिया कसने लगे।इस दौरान उधर से गुजरे युवक गंगाप्रसाद ने विरोध किया तो दबंगो ने उसकी पिटाई कर दोबारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।जिसके बाद छात्राओ ने अपने अपने घर पहुंचकर परिजनो से शोहदो की करतूतो के बारे में बताया।क्षेत्रीय लोगो ने बताया शेरपुल लवल समेत आस-पास के क कई गांव के एक समुदाय के युवको ने अपनी गैंग बना रखी है उक्त गैंग में शामिल युवक आये दिन लोगो से मारपीट करने के साथ ही स्कूल से घर जाने वाली छात्राओ को सरेराह परेशान करते है।क्षेत्रीय लोगो ने आतंक का पर्याय बन रहे गैंग के लोगो पर पुलिस से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर दो नामजद समेत तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।