
लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की युवती के फोन से डाटा चोरी कर उसकी वीडियो व फोटो एडिट कर पति पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल होने की जानकारी पर युवती ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध।मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के एक गाँव की युवती का मोबाइल फोन खराब होने पर उसके पिता ने मोबाइल बनवाने के लिए गांव की महिला मन्नी को दिया था। महिला ने युवती के पिता से मोबाइल का पासवर्ड पूछकर अपने पति मोहम्मद शमीम को बता दिया। शमीम ने युवती के फोन से पूरा डाटा चोरी कर अपने मोबाइल पर ले लिया और युवती के फोन से डाटा डिलिट कर दिया। आरोप है कि डाटा चोरी कर युवती की वीडियो व फोटो को एडिट कर अश्लील बनाने के बाद दोनो पति पत्नी ने उन्हे वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।हलांकि आरोपीं पति पत्नी मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस पकड़ से दूर हो अपने बचाव के रास्ते खोजने लगे है ।