
अमेठी। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ0 संगीता शर्मा ने बताया कि जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज के परिसर के अन्दर यूकेलिप्टस, कठ सागौन, छितवन व अर्जुन के पेड़ों की नीलामी 04 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी/ठेकेदार किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 2 बजे के बीच पेड़ों को देखकर उसका मूल्यांकन कर सकते है तथा उक्त निर्धारित तिथि व समय में नीलामी की कार्यवाही में उपस्थित होकर नीलामी की बोली लगा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय के बाद कोई भी नीलामी की बोली स्वीकार नही की जायेगी तथा किसी अन्य प्रकार की जानकारी हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।