
निगोहां थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मुकदमें के अभियुक्त सुनील कुमार को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते मगंलवार को न्यायालय ने अभियुक्त सुनील कुमार निवासी कांटा करौदी थाना निगोहां को सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 3हजार रूपये के अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त सुनील कुमार को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व पैरोकार कास्टेबल अनूप मौर्य बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त सुनील को सात साल के कठोर कारावास की सजा समेत 3हजा रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया हैं।