लखनऊ। निगोहां कस्बे में स्तिथ एसएनटी मैदान में चल रहे “निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” के चौथे दिन दो लीग मैच हुए जिसमे पहला मैच करोरा और निगोहां अन्नपूर्णा एका दस के बीच खेला गया जिसमें करोरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य लक्ष्य रखा दूसरा मैच एस.एस. निगोहां और नटौली के बीच खेला गया। जिसमें नटौली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दस ओवरों में आल आउट होकर 55 रन ही बना सके। आयोजक द्वारा मैच में आने वाले समाजसेविको को अंग वस्त्र और मेमोंटो भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान क्रिकेट का मैदान खचाखच भरा रहा।