मोहनलालगंज।निगोहां के शेखनखेड़ा गांव में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने भीषण ठंड से जरूरतमंद बुजुर्गो व महिलाओ को बचाने के लिये कंबल बांटे।कबंल पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे ओर उन्होने भाकियू जिलाध्यक्ष का आभार जताया।मीडिया प्रभारी करन गुप्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष राजेश रावत द्वारा गाँव गाँव जाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये जा रहे है,रविवार भाकियू जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने शेखनखेड़ा गांव पहुंचकर दो दर्जन के करीब जरूरतंदो को कंबल बांटे।