लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने 7जनवरी को तहरीर देते हुये बताया था उसकी बेटी को युवक शाहिम निवासी पुरनपुर थाना मोहनलालगंज बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है,पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमो को युवती की सकुशल बरामदी के लिये लगाया गया था,पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी शहिम को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद किया।आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।