लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव से चार दिन पहले किसान की लोहे की पाइपो को चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने माल समेत गिरफ्तार चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी किसान रामखेलावन ने तहरीर देते हुये बताया था उसके तालाब के पास रखी आठ लोहे की पाइपे बीते गुरूवार को चोरी हो गयी थी,पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को खुलासे के लिये लगाया गया था,रविवार को पुलिस टीम ने केसरीखेड़ा के पास से चोर अनूप निवासी उत्तरगांव थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से छ:लोहे की पाइपे बरामद की।