
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद
स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे : डॉ वी पी सिंह
डॉ वी पी सिंह ने अपनी टीम के साथ बलिदानी रवीन्द्र सिंह की माताजी का किया सम्मानित
लालगंज/ रायबरेली –
लालगंज कस्बे के एक होटल में मनोरोग चिकित्सक व समाजसेवी डॉ वी पी सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने आजादी के नायक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ वी पी सिंह ने कहा कि
कहा कि चंद्रशेखर आजाद भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे। जहां अपनी आहुति इस देश की आजादी के लिए दी, वहीं युवाओं को आजादी के आंदोलन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।आज़ादी की लड़ाई में चंद्रशेखर आजाद का बलिदान सर्वोपरि रहा है।उन्होंने 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से अकेले दम पर मोर्चा लिया और अंत में वीरगति को प्राप्त हुए। चंद्र शेखर आजाद का बलिदान स्वतंत्रता प्राप्ति से 16 वर्ष पूर्व हुआ लेकिन उनके बलिदान ने देश के युवाओं में स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए नया जज्बा पैदा किया। चंद्र शेखर आज़ाद के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए चंद्र शेखर आजाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ वी पी सिंह ने अपनी टीम के साथ सरेनी,धनपालपुर के निवासी बलिदानी रवीन्द्र सिंह की माताजी का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बलिदानी रवीन्द्र सिंह की वीरता और बलिदान पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर लायक सिंह, रामप्रताप सिंह, वाई पी सिंह, जितेन्द्र सविता, धर्मेन्द्र सिंह आदि युवा शामिल रहे।