
तेली सामज की बहन बेटियों को 33% आरक्षण का लाभ मिलना जरूरी है सरकार इस पर विचार करे ।
उत्तरप्रदेश / सिद्धार्थनगर : तेली समाज की एकता के लिये उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में तेली एकता सम्मेलन, तेली एकता चौपाल , आदि लगाये जाये रहे है यह चौपाल लगाने का उद्देश्य तेली समाज के पिछड़े ,गरीब तबके के लोगो को संगठन से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाना उनके बच्चों के शिक्षा एवं शादी विवाह में सहयोग करना इन्ही सब चीजों को लेकर यह सम्मेलन किया जाता है इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के साहू नगर धोबहा टड़िया चौराहा सिद्धार्थनगर में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा द्वारा एक ग्राम चौपाल लगाया जिसके मुख्य अतिथि पिछडा आयोग सदस्य रमाशंकर साहू रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंडा विधानसभा की बहुचर्चित भाजपा नेत्री व भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रदेश प्रभारी डॉ० सुमन साहू दीदी जी रही कार्यक्रम की शुरुआत आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर ततपश्चात कार्यक्रम को आगे बढाया गया इस कार्यक्रम के दौरान आये हुए मुख्य अतिथि रमाशंकर साहू ने अपने समाज के प्रति अपने विचारों को साझा किया इसके ततपश्चात मनोज मुसाफिर ने अपने भी अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि तेली समाज लगभग 37 लाख है राज्य की वर्तमान जनसंख्या का 12 प्रतिशत हैं तेली समाज के लोग। आबादी लगभग 37 लाख। रांची लोकसभा क्षेत्र के 42 गांवों में इस जाति का प्रभुत्व है और तेली समाज के लोगो को एकजुट होकर एक साथ होकर एक मंच पर आने का काम करे जिससे समाज का कल्याण होगा वही
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ० सुमन साहू दीदी जी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये कुंडा से निकलकर उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर में जा पहुँची जहाँ तेली समाज की लोगो ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और माँ कर्मा देवी के जयकारे लगाये इसी के साथ तेली समाज जिंदाबाद का भी नारा लगाया गया सुमन साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा समाज अब धीरे धीरे जागरूक हो रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग है जिन्हें हम सबको मिलकर उन्हें जगाने और जागरूक करने का काम इस चौपाल के माध्यम से भारत के हर प्रांतो में जाकर करना होगा हमारे साहू समाज का संगठन का उद्देश्य यह है कि तेली ,साहू,राठौर, गुप्ता आदि स्वजातीय बंधुओं को इस संगठन के एक सूत्र में बाँधकर आगे बढाने का कार्य करना है समाज के गरीब तबके के लोगो की बहन बेटियां की शिक्षा एवं शादियां के लिये उनकी मदद करना यही हमारे भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा संगठन का उद्देश्य है इसी के साथ साथ हमारे समाज के जो नवयुवक भाई बेरोजगार है और आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी भी मदद कर उन्हें आगे बढ़ाना है क्यों कि यही नवयुवक हमारे समाज और हमारे देश के भविष्य है और बेटियां को भी कमजोर न समझा जाये उन्हें पढाने के लिये हम सबको जोर देना होगा क्यों कि यही बेटियां आगे चलकर ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक चलाने के साथ साथ चाँद पर जाने की बात कही इसी क्रम में डॉ० सुमन साहू ने राजनीति पर भी जोरदार भाषण देते हुए कहा कि सरकार को अब सोचना चाहिए कि जब 33% आरक्षण मोदी सरकार ने लागू कर दिया है तो उसका लाभ भी तेली समाज की बेटियों को भी मिलना चाहिए चाहे वो राजनीति का छेत्र हो चाहे वह नौकरी की बात हो हर छेत्र में हमारे तेली समाज की बहनों व बेटियों को इसका लाभ मिलना चाहिए अगर देखा जाये तो भारत में साहू तेली समाज 14% से अधिक की संख्या में है फिर भी हम सब नौकरी और राजनीतिक छेत्रो में काफी पीछे है इन सब चीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हमारे समाज के लोगो की ओर ध्यान देने की जरूरत है वही इस कार्यक्रम में आये हुए साहू समाज के लोगो ने डॉ० सुमन साहू का उद्बोधन सुनते ही तालियो की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया वही सुमन साहू ने भी आये हुए सभी लोगो का अभिवादन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर जनक नन्दिनी पर्वतारोही रजनी साहू ,संभु नाथ गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रिंस, शुभम साहू,रोहित साहू, बबलू गुप्ता लालजी गुप्ता इंद्रजीत गुप्ता पवन गुप्ता राकेश गुप्ता चांदनी गुप्ता निर्मल आदि हजारों की संख्या में साहू समाज उपस्थित रहा ।।