नौनिहालों के बौद्धिक व शैक्षिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन अपरिहार्य है : मनीष देव पाल
मानव जीवन में शिक्षा अत्यंत उपयोगी है – अनूप तिवारी
सरेनी(रायबरेली)।सरेनी-धूरेमऊ रोड़ स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल के ‘वर्ल्ड कंपटीशन’ में बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन किया गया।लगातार तीन दिन तक चले इस शब्द-ज्ञान प्रतियोगिता में किसी भी टीम ने हार नहीं मानी व कंपटीशन ड्रा रहा।इस प्रतियोगिता समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष देव पाल ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की ओर से की गई अथक मेहनत का नतीजा है कि बच्चों में शब्द ज्ञान चरम पर है।यही वजह रही कि किसी भी टीम ने हार नहीं मानी।श्री पाल ने कहा कि नौनिहालों के बौद्धिक व शैक्षिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन अपरिहार्य है।उन्होंने इसके लिए विद्यालय परिवार व सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व रंगों के पर्व होली की बधाई भी दी।विद्यालय के प्रबंधक अनूप तिवारी ने कहा कि शिक्षा सबसे अधिक पावरफुल हथियार है,जो मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है।प्रधानाचार्य गौरव तिवारी ने बताया कि वर्तमान सत्र में वर्ड्स कंपटीशन बेनतीजा रहने से साबित हो गया है कि बच्चों ने हार न मानने को लेकर कड़ी मेहनत की है।बच्चों में इसी प्रतिष्पर्धी भावना के चलते वे विद्यालय में हर वर्ष इस प्रतियोगिता के जरिए शब्द ज्ञान बढ़ाने की कोशिश करते हैं।इसमें भाग लेने वाली टीमें,सुभाष दल में टीम ए की लीडर सृष्टि तिवारी व टीम बी की लीडर अंशिका द्विवेदी पूर्ववत तथा लक्ष्मीबाई दल में प्रागी सिंह व रिया पटेल क्रमशः टीम ए तथा टीम बी की लीडर रहीं।इस अवसर पर सुरेश कुमार,अंजली शुक्ला,कशिश सिंह,ज्योति यादव,आंचल,नैंसी,दिव्यांशी यादव,राखी तिवारी,राजेश,मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।
