
मोहनलालगंज।मिर्जापुर से शाहजहापुर जा रहे एक यात्री को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में बेहोशी की हालत में पड़ा देख आनन-फानन ट्रेन को मोहनलालगंज स्टेशन पर रूकवाकर रेलकर्मियो ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां पर मौजूद डाक्टर ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक यात्री के शव को कब्जे में लेकर उसके जेब में मिले कागज पर लिखे मोबाइल नम्बरो के जरिये परिजनो से सम्पर्क कर शव की शिनाख्त करायी।बड़े भाई रामकुमार निवासी अइठापुर थाना निगोही जनपद शाहजहापुर ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई राजीव कुमार(30वर्ष) के रूप में की।पुलिस से सूचना के बाद शाहजहांपुर से परिजन मर्चरी पहुंचे। जहां पीएम होने के बाद शव को एम्बुलेंस से शाहजहांपुर स्थित गांव लेकर गये।सूत्रो की माने तो यात्री राजीव कुमार को मरणासन्न हालत में रेलकर्मी मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे तो उसके मुंह से झांग निकल रहा था।आंशका है ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक जहर खुरानी का शिकार हुआ है।क्यो कि युवक की तलाश में ना तो पैसे मिले है ओर ना ही मोबाइल।जब कि परिजनो की माने तो वो महीने भर बाद मजदूरी कर वापस घर आ रहा था ऎसे में उसके पास एक भी पैसा ना मिलना समझ से परे है।