
(मायके पक्ष ने ससुरालीजनो पर दहेज हत्या का लगाया आरोप,पति समेत छ:लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज)
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में शुक्रवार को विवाहिता प्रीति गौतम(30वर्ष) का शव सदिग्धं परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतका के पिता ने दामाद समेत छ:लोगो के विरूद्व दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने पति समेत छ:ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के बन्नावा निवासी अशोक कुमार ने बताया उन्होने अपनी बेटी प्रीति गौतम का विवाह 2019 में मोहनलालगंज के सिसेंडी निवासी लक्ष्मीनारायण के साथ किया था।शादी के कुछ सालो के बाद ही दहेज की मांग को लेकर बेटी को ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे थे।बीते शुक्रवार को पति लक्ष्मी नारायण,देवर शिवनारायण व आदित्य,ससुर रामलाल,देवरानी रोली व ननंद रितु ने मिलकर बेटी की हत्या कर उसका शव फांसी के फंदे से लटका दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छ: लोगो के विरूद्व दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।