
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशलीखेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात युवक ने अपने निर्माणाधीन मकान की छत में लगे कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।शनिवार की सुबह सोकर उठे परिजनो ने बेटे का शव निर्माणाधीन मकान में रस्सी के सहारे लटकता देखा तो कोहराम मच गया।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार कराये जाने से मना कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।मोहनलालगंज क्षेत्र के कुशलीखेड़ा गांव में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर श्याम बहादुर यादव अपने परिवार संग रहते है।उन्होने बताया शुक्रवार की शाम बेटा आनन्द यादव(40वर्ष) वैवाहिक कार्यक्रम में गया था,जहां से देर रात कब लौटा पता ही नही चला।शनिवार की सुबह निर्माणाधीन मकान के छत में लगे कुंडे में रस्सी के सहारे बेटे का शव लटका मिला।परिजनो ने शव लटका देखा तो कोहराम मच गया।जिसके बाद मृतक युवक के शव को परिजनो ने फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम कराये जाने से मना कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक युवक का शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।मृतक के परिवार में पत्नी व एक बेटी हैं।