
परिजनो ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेके जाने का लगाया आरोप)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव की नहर के पास रेलवे ट्रैक पर बुद्ववार की सुबह एक अज्ञात युवक का अर्ध नग्न हालत में क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने ट्रैक पर युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर युवक की बाइक खड़ी मिली व कपड़े पड़े मिले।मृतक के कपड़ो में रखे मिले फोन से पुलिस ने परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे घटना की सूचना दी।जिसके बाद सीतापुर जनपद के थाना सकरन के दम्दनपुर बेलवा निवासी माया ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने पति सुशील चौहान(27) के रूप में करते हुये बताया उसके पति लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में किराये के मकान लेकर रहते थे ओर घरो की पेंटिग का ठेका लेने का काम करते थे।पत्नी माया समेत परिजनो ने हत्या कर शव को ट्रैक पर फेके जाने की आंशका जताते हुये पुलिस से जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।