
(मोहनलालगंज सीएचसी परिसर में खड़ी पुरानी व कंडम आधा दर्जन एम्बुलेंसो में लगी भीषण आग,फायर बिग्रेड की कई गाड़ियो ने घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज सीएचसी परिसर में खड़ी आधा दर्जन काफी पुरानी एम्बुलेंसो में अचानक से शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी ओर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ओर ओर पुराना सामान रखे एक रूम को भी चपेट में ले लिया जिसके बाद उसके अंदर रखा भी सामान धू-धू कर जलने लगा।पुरानी एम्बुलेंस जलने लगी तो उनमें धमाके होने लगे जिसके बाद परिसर में बने आवासो में रह रहे स्वास्थकर्मियो व डाक्टरो के परिवार सहम गये।ओर अपने अपने घरो से बाहर निकल आये।जिसके बाद सीएचसी में अफरा तफरी मच गयी।अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना दी।जानकारी पाकर एसडीएम अंकित शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।सूचना के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियो लेकर मौके पर पहुंचे कर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।हालाकि तब तक सभी पुरानी व कंडम एम्बुलेंस जलकर पुरी तरह खाक हो चुकी थी।