
(हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने पर रहे अड़े,एसीपी के घंटो की मान मनौव्वल के बाद माने परिजनो ने किया शव का अंतिम संस्कार)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मगटईया में मालिक के घर में फांसी के फंदे से लटके मिले नौकर सुजीत शर्मा का शव गुरूवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद अनघेमऊ गांव स्थित घर पहुंचा जिसके बाद परिजनो ने मालिक रामविलास समेत उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव का अन्तिंम संस्कार किये जाने की बात कही। पीड़ित पिता मनोज शर्मा ने निगोहां पुलिस को मालिक रामविलास साहू व उसकी पत्नी सावित्री समेत परिवार के पांच सदस्यो के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिये लिखित तहरीर भी दी।लेकिन शुक्रवार की सुबह तक मुकदमा ना दर्ज होने पर परिजन आक्रोशित हो गये ओर शव का अन्तिम संस्कार किये जाने से मान कर दिया। जानकारी पाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता मनोज शर्मा समेत परिजनो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किये जाने पर अड़े रहे।मौके पर मौजूद एसीपी रजनीश वर्मा के द्वारा काफी मान मनौव्वल व जांच के बाद कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने पर करीब चार घंटे बाद परिजन माने ओर मृतक सुजीत के शव को अंतिम संस्कार के लिये लेकर गये।जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीएम रिपोट में युवक की मौत का कारण हैगिंग आया है जिसके बाद भी पीड़ित परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने पर अड़े थे जिन्हे समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही जांच के बाद कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है।तब जाकर परिजनो ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया।ज्ञात हो निगोहां के अनघेमऊ निवासी मनोज शर्मा का बेटा सुजीत बीते तीन वर्षो से मगटईया गांव निवासी रामविलास के ट्राली बनाने के कारखाने में रहकर नौकरी करता था ओर वही रहता था,बीते बुद्ववार की रात वो अपने घर से कारखाने पर काम करने गया था जहां पर मालिक के घर के प्रथम तल की छत पर लगे लोहे के पाइप में रस्सी के फंदे के सहारे शव लटका मिला था।सूचना के बाद मृतक के परिजनो ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सू्चना दी।मौके की परिस्थितियां व स्थितियां देखकर पिता ने बेटे की मालिक रामविलास व उसके परिवार द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।हालाकि पीएम रिपोट में डाक्टरो ने मौत का कारण हैगिंग बताया था।