
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कनकहा में गुरूवार को प्रशासन ने अभियान चलाकर 32बीघे के करीब चारागाह की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।पुलिस ने अवैध रूप से चारागाह की जमीन पर बोई गयी गेंहू की पकी फसल को मशीन से कटवाकर गेंहू क्रय केन्द्र में जमा कराया।उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया तहसील क्षेत्र के कनकहा गांव में गांटा स०-1856,1875,1869 जो कि सरकारी अभिलेखो में चारागाह दर्ज है जो कि 32बीघे के करीब थी, उक्त भूमि कर स्थानीय लोग अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहे थे ओर मौजूदा समय में गेंहू की फसल बो रखी थी,राजस्व परिषद के आदेश के क्रम में गुरूवार को चारागाह की जमीन से कब्जा हटाने के लिये तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी, कानूनगो शिव नारायन सिंह,लेखपाल सत्येंद्र सिंह समेत राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया था,टीम ने मौके जाकर चारागाह की जमीन पर पकी खड़ी गेहूं की फसल को मशीन से कटवाकर गेहूं को क्रय केन्द्र मऊ में जमा कराया गया।एसडीएम ने बताया सरकारी जमीन पर बटाई के रूप में खेती करने वाले गरीब परिवारो को चिंहित कर गेंहू का कुछ भाग उन्हे वापस किया जायेगा।