
(कम्पनी के सहायक प्रंबधक की तहरीर पर मकान मालिक समेत दो बेटो पर मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मगंतखेड़ा में एक भाजपा नेता के नाम का मकान में अवैध रूप से बोर्ड लगाकर एक ब्राडेंड कम्पनी के नाम से मिलती जुलती हुयी नकली कीटनाशक दवाओ के बनाने की फैक्ट्री चल रही थी।गुरूवार को जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ मकान में छापेमारी कर 15लाख कीमत की तैयार दवाओ की खेप समेत दवाओ को बनाने के कैमिकल व नकली रैपर समेत मशीने पकड़ी थी।द्रु बडी कसलटिंग प्राइवेट लिमिडेट कम्पनी के सहायक प्रबंधक प्रेमचंद शर्मा की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मकान मालिक राधिका परिहार व उनके बेटो राहुल व अंकित के विरूद्व ट्रेड मार्क अधिनियम व काॅपी राइट एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।जिला कृषि रक्षा अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कम्पनी के अधिकारियो की सूचना के बाद मोहनलालगंज के धर्मगंतखेड़ा के एक बंद मकान में छापेमारी करने पर एक कम्पनी के नाम से मिलती जुलती नकली कीटनाशक दवाओ की तैयार बड़ी खेप समेत ब्राडेंड कम्पनियो के उत्पादो के रैपर,खाली बोतले,रसायन से भरे व खाली ड्रम,स्टीकर,बारकोड,लेबल,तौलाई व पैंकिग मशीने प्राप्त हुयी थी।मकान की मालिक राधिका परिहार के बेटो अंकित व राहुल द्वारा अवैध रूप से नकली कीटनाशक दवाओ को बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।