
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जनपद के प्रतिष्ठित बैसवारा महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधक श्री लाल
बहादुर सिंह के निर्देशन में मेधावी एवं गरीब छात्रों के लिए आर्थिक सहायता कार्यक्रम, सोमवार को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।
स्वतंत्रता से पहले स्थापित बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस तारतम्य में, प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने महाविद्यालय के 65 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की ।प्रबंधक महोदय ने कहा एजुकेशन ट्रस्ट, क्षेत्र में, शिक्षा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है और अब महाविद्यालय में जो गरीब छात्र पढ़ते हैं, उनको कॉपी किताब और अन्य पठन-पाठन सामग्री के लिए धनराशि चेक के माध्यम से प्रोत्साहन के रूप में दी जा रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा विद्यार्थियों को पठन-पाठन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो , इस हेतु महाविद्यालय छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रहा है । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के लिए मेहनत और लगन की बहुत आवश्यकता होती है। शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डॉ .रमेश चंद्र यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक सहायता का कार्यक्रम प्रतिवर्ष बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाता है। डॉ यादव ने आगे यह भी जानकारी दी की वार्षिकोत्सव 2025 के दौरान छात्रों द्वारा लगाए गए स्टाल में सम्मिलित सभी छात्र एवं छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य भूगोल डॉ. के .के .दीक्षित द्वारा किया गया ।
इस आर्थिक सहायता कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक श्रीमती अंजू सिंह का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर निरंजन राय ,प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कुंदन कुमार, प्रोफेसर बीके भारद्वाज, डा अजय कुमार सिंहा, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा , डा सत्यद्र सिंह, डा नवीन कुमार विश्वकर्मा, डा संजीव कुमार मिश्रा, डॉ प्रवीण सिंह, डा सुरजन यादव, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा संदीप कनौजिया, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा , डा मनोज कुमार त्रिपाठी,श्रीमती नीलम शुक्ला, लेखाकार सुरेश कुमार गुप्ता , विज्ञान संकाय के समस्त सदस्य ,श्री शिवचंद्र, श्री हरिश्चंद्र, श्री विजय बहादुर सिंह , शिव शंकर, प्रिंस, नीलम शुक्ला, विशाल आदि समस्त महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे ।