
बड़ी संख्या में कन्याओं व मां भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक हुआ समापन
सरेनी(रायबरेली)।रामनवमी के अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगातट रालपुर में आदि शक्ति मां भक्त सुरेश सेवा संस्थान की ओर से कन्या भोज का आयोजन किया गया।इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं व मां भक्तों ने हिस्सा लिया।दिन भर चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान किया व आदि शक्ति मां सूर्यकुमारी के जयकारे लगाये व प्रसाद छका।धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से परिपूर्ण उक्त कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर डॉ पवन अग्निहोत्री,डॉ अंजनी अग्निहोत्री,डॉ रामभूषण अग्निहोत्री,करुणा शंकर द्विवेदी,शशिभूषण अग्निहोत्री,कुश अग्निहोत्री,शिवानी,ऊषा,डॉ शिखा अग्निहोत्री,रामशरण अग्निहोत्री,राकेश द्विवेदी,शशांक अग्निहोत्री,सचिन पाण्डेय,शिवांक शुक्ला,शिव ओम सैनी आदि मौजूद रहे।