
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सरेनी(रायबरेली)।रविवार को अज्ञात कारणों से क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में लगी आग से आठ किसानों की लगभग साढ़े सात बीघा गेहूं की फसल जल गई।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग काबू किया।थाना क्षेत्र के सब्जी बबुरा गांव के रहने वाले श्री कृष्ण पुत्र गया दीन की नेवाजी खेड़ा मजरे प्रेम चक गांव में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी।रविवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई।इससे श्री कृष्ण समेत मनोज कुमार,विनोद कुमार,अवनीश कुमार पुत्रगण धुन्नर प्रसाद व बीना देवी पत्नी धुन्नर प्रसाद की 6 बीघा गेहूं की फसल जल गई।ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग काबू किया।इससे आग बढ़ नहीं सकी।हालांकि दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी।राजस्व निरीक्षक सत्यभुवन शुक्ला ने बताया कि आग से एक लाख पचहत्तर हजार रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं छिवलहा गांव निवासी जय शंकर पांडेय पुत्र शीतलदीन पांड़ेय,बाला पांड़ेय पुत्र स्व. दुलारे पांड़ेय व
शिवकली पत्नी लाला पांड़ेय के गेहूं के खेत में सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने लगभग डेढ़ बीघे पकी फसल को जलाकर राख कर दिया।वहीं क्षेत्रीय लेखपाल अमित यादव ने बताया कि तीनों किसानों की लगभग 10-10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।मौके का मुआयना कर क्षति का आंकलन कर लिया गया है।कल शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।