मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के बैंक आफ इण्डिया मे शाखा प्रबंधक विनय सिहं की अगुवाई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बैंक आँफ इंडिया के सहयोग से आयोजित स्वास्थ शिविर में बैंक आने वाले ग्राहको समेत स्थानीय लोगो के स्वास्थ का परीक्षण कर उन्हे नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान डाक्टर अर्पित गुप्ता, फिजियोथेरेपी ,परामर्श डॉ० अश्मिता श्रीवास्तव,दन्त सलाहकार डॉ० आकाश यादव सहित सहयोगी टीम ने शाखा परिसर मे आए हुए मरीजों की जाँच कर रोगों से बचाव की जानकारी दी गई । अवध ब्लड बैंक , पैथोलॉजी एवं सामान्य चिकित्सक की टीम ने विभिन्न जाँचे जिसमें हाई शुगर, ब्लड प्रेशर , दन्त रोग, खून की जाँच सहित अन्य जाँच कर बैंक शाखा मे आए हुए 69 मरीजों की निःशुल्क जाँच कर डाक्टरों की टीम ने मरीजों को उचित परामर्श दिया ।इस मौके पर अवध हास्पिटल की मैनेजर डा० काजल सिंह,वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक विनय सिंह , प्रशासन प्रबंधक रोहित भारद्वाज , सौरभ सिंह ,विवेक त्रिपाठी अग्निवेश राव, सौरभ श्रीवास्तव, सुभाष यादव, प्रसून घोष, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, मौजूद रहे ।