
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव निवासी हुबलाल ने न्यायालय में वाद दायर करते हुये बताया था 23जनवरी2023 को उसके घर में विपक्षी रमाकान्त चौरसिया,रामनरेश चौरसिया,कृष्ण कुमार,रामकली,रामचन्द्र,बिहारी,सुखलाल,सजंय जबरन लाठी डंडो से लैस होकर उसके घर में घूस आये ओर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये गालियां देने के साथ जमकर मारपीट की,इस दौरान बीच बचाव को आये परिजनो से भी मारपीट की गयी,स्थानीय थाने पर शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।न्यायालय के आदेश पर बीते बुधवार को मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मारपीट,जान से मारने की धमकी देने,एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।