(नगराम थाना क्षेत्र के छेदीखेड़ा गांव में आम के पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव,परिजनो ने जताई हत्या की आंशका)
मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के छेदाखेड़ा गांव में आम के पेड़ की डाल में रस्सी व रूपट्टे के सहारे सदिग्धं परिस्थितियों में शुक्रवार को युवक का शव लटकता मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण हत्या कर शव को लटकाये जाने का आरोप लगाकर हगांमा करने लगे।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सैम्पल भरकर जांच के लिये ले गयी। नगराम के समेसी मजरस छेदाखेड़ा गांव निवासी किसान नैपाल सिंह लोधी ने बताया उनका बेटा दुर्गेश (23वर्ष) गुरूवार की रात 9:00 बजे के करीब घर से खाना खाकर निकला था,जिसके बाद वापस नही लौटा,शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बेटे दुर्गेश का शव गांव के बाहर भानू के खेत में लगे आम के पेड़ की डाल में फांसी के फंदे से लटकता देखकर सूचना दी। पिता नैपाल समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव रस्सी व रूपट्टे के सहारे आम की डाल से लटका हुआ था ओर बेटे के शरीर व हाथ पैरो व कपड़ो में मिट्टी लगी हुयी थी,ओर वो घुटनो के बल जमीन पर बैठा था,पिता नैपाल का आरोप था मौके की परिस्थितियाँ बेटे की हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रही थी।मृतक की चप्पले मौके से गायब थी,जब कि मोबाइल फोन उसकी जेब में मिला।परिजनो समेत ग्रामीण युवक की हत्या की आंशका जताते हुये हगांमा शुरू कर दिया।सूचना के बाद नगराम इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव फारेसिंक एक्सपर्ट टीम समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने मौके से सैम्पल भरकर जांच के लिये अपने साथ ले गयी।क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पिता नैपाल सिहं समेत परिजनो से मिलकर ढाढस बंधाते हुये अफसरो को मौके से फोन कर युवक की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुये निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना पाया गया है,पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।