
थ्रेसर पलटने से ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत
फतेहपुर। थ्रेसर पलटने से ट्रैक्टर चालक की रविवार को दबकर मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मलवां थाना क्षेत्र के कोटिया के उसरहापुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार (35) गांव के रामपाल का ट्रैक्टर चालक था। वह सुबह ट्रैक्टर लेकर गेहूं की कतराई के लिए गया था। कतराई के बाद वह दोपहर को घर लौट रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर थ्रेसर और ट्रैक्टर पलट गया। चालक थ्रेसर के नीचे दब गया। हादसा देखकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद वीरेंद्र को बाहर निकाला जा सका पर तब तक देर हो चुकी थी। हादसे में वीरेंद्र की मौत हो गई। पत्नी ज्योति का हाल बेहाल हो गया। चालक अपने पीछे दो पुत्रियों गुंजन (5), अंशिका (3) और आयुष (1) को छोड़ गया है।थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि हादसे की तहरीर के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।