नगराम, लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के पटवाखेड़ा मजरा समेसी में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट हो गई। पीड़िता ने नगराम पुलिस को दी गई तहरीर में अपने ही परिजनों पर मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगराम थाना क्षेत्र के पटवाखेड़ा मजरा समेसी के रहने वाली रजनी पत्नी स्व. रामलखन ने नगराम पुलिस को में तहरीर देकर बताया कि बीते गुरुवार को उनकी देवरानी निर्मला पत्नी श्यामलाल, अर्चना पुत्री श्यामलाल तथा श्यामलाल की दोनों बहुओं ने मिलकर उनसे विवाद किया। विवाद के दौरान सभी आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।पीड़िता ने बताया कि मारपीट में उनके सीने की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। पीड़िता के पुत्र रामफल जब इलाज कराने की बात करने लगे तो आरोपियों ने उन्हें भी भला-बुरा कहते हुए धमकाया कि हम इलाज नहीं कराने देंगे, जो करना है कर लो।घटना के बाद घायल महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।गांव के लोगों का कहना है कि परिवार में जमीनी विवाद को लेकर पहले से तनाव चल रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल मामला शांत बताया जा रहा है।
