घटना के चार दिन बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा…….
निगोहां।निगोहां के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में विगत दिनों हुई चोरी कोई पहली दूसरी नहीं बल्कि 25वीं चोरी थी। सबसे खास बात है कि, इतनी चोरियां होने के बावजूद भी निगोहां पुलिस ने किसी भी मामले में मुकदमा तक नहीं दर्ज किया है। घटनाओं का खुलासा करना तो दूर की बात है।
प्रधानाध्यापक शिव सिंह ने बताया कि 2005 से 2025 के बीच 25 चोरियां हुई हैं, लेकिन इनमें से किसी भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। 24 चोरियों में रिसीविंग की कार्यवाही हुई है, जबकि 25वीं चोरी की जांच चल रही है।
यह स्थिति चोरों को आकर्षित कर रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि यहां चोरी करने से कोई दिक्कत नहीं होगी। यह स्कूल की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यदि पुलिस ने पिछली घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई की होती, तो देर रात हुई इस वारदात में चोरों ने सुनियोजित तरीके से विद्यालय की एक दीवार काटी और अंदर प्रवेश किया। उन्होंने बच्चों के लिए रखे खेल के उपकरण, एक साउंड सिस्टम और स्कूल से निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है।
