मोहनलालगंज। लखनऊ।भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के नेता देवता दीन रावत निवासी रमपुरा उतरावां, थाना निगोहां ने तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला पर अभद्रता और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि बुधवार दोपहर किसान नेता तहसील परिसर में आगामी 3 नवम्बर को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के लिए ज्ञापन टाइप करवाने दुकान खोज रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला ने उनसे पूछताछ करते हुए कथित तौर पर धमकी भरे लहजे में पूछा कौन सा ज्ञापन टाइप करा रहे हो किसान नेता ने बताया कि यह ज्ञापन तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन हेतु तैयार कराया जा रहा था। इस पर तहसीलदार ने सार्वजनिक रूप से अपमानजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें गालियां दीं।घटना से आहत किसान नेता ने तत्काल एसीपी विकास पांडेय को शिकायती पत्र सौंपकर तहसीलदार के खिलाफ निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की। एसीपी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।घटना के बाद से भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। संगठन के जिला पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी तहसीलदार पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन किसी भी दिन तहसील परिसर का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी।
भाकियू जिला अध्यक्ष अन्नू यादव ने कहा कि यदि पुलिस ने जांच कर कार्रवाई नहीं की, तो संगठन आगामी 10 नवम्बर को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। किसान की आवाज़ को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
