एसीपी विकास पांडे बोले जल्द पकड़े जाएंगे अज्ञात चोर…..
मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डीएलएफ गार्डेन सिटी में बीती रात एक बंद पड़े मकान में चोरी की घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।जानकारी के अनुसार, ब्लॉक डी-018 स्थित मकान में दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिलने पर सोसायटी के लोगों को चोरी की आशंका हुई। जब घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस जांच में पता चला कि मकान मालिक पुनीत खुराना पुत्र चमन लाल खुराना दिल्ली में रहते हैं जबकि उनका परिवार वर्तमान में पुणे में रह रहा है। उन्होंने बताया कि घर में कोई कीमती सामान नहीं था।मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।इस संबंध में एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडे ने बताया कि “पुलिस टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। फुटेज और तकनीकी इनपुट के आधार पर जल्द ही चोरी करने वाले अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
