वैचारिक तूफान, प्रशान्त त्रिवेदी
लखनऊ। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ‘धीरू’ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में क्षेत्र के हजारों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ जिला अध्यक्ष विजय कुमार मौर्य मौजूद रहे। मंच पर मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर है और आने वाले समय में युवाओं की भागीदारी से इसे प्रथम स्थान पर लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब देश का युवा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देगा और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ेगा।अनूप गुप्ता ने कोरोना महामारी के दौरान भारत में निर्मित वैक्सीन का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वदेशी वैक्सीन ने न केवल देश के लोगों की बल्कि विश्वभर के नागरिकों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन की बात करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र किया और बताया कि भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम के समापन पर जिलाध्यक्ष विजय मौर्य ने युवाओं को 12 बिंदुओं पर संकल्प दिलाया, जिसमें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण, स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहने का आह्वान किया गया।सम्मेलन में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए युवा कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सफल बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल द्वारा किया गया और अंत में देशभक्ति गीतों के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ।
