इंटर की छात्रा काजल बनी एक दिवस की प्रधानाचार्या, नंदिनी बनी उप-प्रधानाचार्या……
नगराम। लखनऊ।विकास खण्ड मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम समेसी स्थित श्री महेश प्रसाद मौर्य गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार को महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की गई। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इंटरमीडिएट वर्ग की मेधावी छात्रा काजल को “एक दिवस की प्रधानाचार्या” बनाया गया, जबकि नंदिनी को “एक दिवस की उप-प्रधानाचार्या” की जिम्मेदारी सौंपी गई।काजल ने इंटरमीडिएट अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया, वहीं नंदिनी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। काजल ग्राम रमपुरा मजरा उतरावां निवासी श्री सुरेश कुमार की पुत्री हैं, जबकि नंदिनी ग्राम समेसी निवासी श्री संतोष कुमार की पुत्री हैं।विद्यालय प्रबंध कमेटी, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक स्टाफ ने संयुक्त रूप से इस अनोखी पहल को अंजाम दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गिरधारी लाल मौर्य, प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा, उपप्रधानाचार्य सुशील शुक्ला, सहायक अध्यापक अंशू शुक्ला, श्रीमती निधि चौरसिया, पारुल, सचिन वर्मा, आकांक्षा, सिखा और तान्या चौरसिया सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
एक दिवस की प्रधानाचार्या बनने के बाद काजल ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और छात्र-छात्राओं को अनुशासन, समय की पाबंदी तथा स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सभी को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी और विशेष रूप से बालिकाओं को “गुड टच और बैड टच” के विषय में जागरूक किया।काजल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इंस्टाग्राम, रील्स जैसी समय नष्ट करने वाली गतिविधियों से दूर रहकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी भूमिका को समझने का आह्वान किया।इस मौके पर दोनों छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और छात्राओं को शिक्षा में निरंतर प्रगति करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। ऐसी पहलें उन्हें भविष्य में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करती हैं।
विद्यालय में “एक दिवस की प्रधानाचार्या” बनने का यह कार्यक्रम छात्राओं में उत्साह और प्रेरणा का विषय बना रहा।
