मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भरसवा गांव में सोमवार को खेत में तार बांधने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि प्रार्थी रामबिनोद द्विवेदी निवासी भरसवा अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे। उसी दौरान विपक्षी अजय कुमार द्विवेदी व उनके पुत्र अतुल द्विवेदी खेत में तार बांधने का काम कर रहे थे।गांव वालों के मुताबिक जब प्रार्थी के पुत्र को इस बात की जानकारी हुई तो उसने मौके पर पहुंचकर रोकने की कोशिश की और कहा कि इस जमीन से संबंधित वाद की अप्लीकेशन तहसील दिवस में पहले से लगी है, फैसला आने के बाद ही कोई निर्माण कार्य किया जाए। इस बात पर विपक्षी पक्ष नाराज हो गया और विवाद बढ़ गया।देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य परिजनों को भी चोटें आईं। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर विवाद हुआ वह प्रार्थी रामबिनोद द्विवेदी की बहन मीनू पत्नी अभिषेक त्रिवेदी के नाम पर दर्ज है।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
