लखनऊ मोहनलालगंज में अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समित के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए पाली क्लीनिक का शुभारंभ एडवोकेट सुशील रावत ने फीता काट कर किया।मोहनलालगंज से न्यू जेल रोड गोसाईगंज मार्ग खुजौली पेट्रोल पंप के सामने अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति लखनऊ द्वारा संचालित जी एस धर्मार्थ पॉलीक्लिनिक के शुभारंभ के मौके पर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुशील कुमार रावत ने फीता काट कर कराया।इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अंशी गुप्ता ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर,या डायबिटीज होने की स्थित में रेटीना डिटैचमेंट आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव डालता है यदि इंसान ने समय रहते इसका इलाज करा लिया तो अंधे पन का शिकार होने से बच जाता है ,आंखों में पानी आना आदि समस्याओं का इलाज प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा जिसकी फीस सिर्फ 20 रुपए होगी।वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ पी के अग्रवाल होम्योपैथिक पद्धति से सस्ता इलाज उपलब्ध कराएंगे जिसमें असाध्य रोग जैसे पेट संबंधी , चर्म रोग,माइग्रेन,हड्डी रोग ,गठिया,मुंह में छाले ,महिलाओं की समस्याओं के निदान करने की बात कही जोकि प्रत्येक रविवार दोपहर दो बजे आम जनमानस के लिए उपलब्ध रहेंगे जिनकी जांच फीस 10 रुपए देने होंगे।इस मौके पर समित के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बंसल,महामंत्री महेश गोयल , कोषाध्यक्ष जे के अग्रवाल ,ग्राम पंचायत खुजौली के पूर्व प्रधान औसान गौतम, रामपाल रावत, योगेन्द्र प्रताप रावत‚ राजकुमार रावत, प्रधान चन्द्रशेखर यादव पूर्व प्रधान पति एवं मारवाड़ी सेवा समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे थे ,लायंस क्लब द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराई गई,अधिवक्ता सुशील रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भोले भाले गरीब इंसान सस्ते इलाज चाहते है ऐसे में जी एस धर्मार्थ समिति क्षेत्र के लोगों का सस्ता इलाज करने में सहायक साबित होगा।
