लखनऊ मोहनलालगंज गोसाईगंज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गोसाईगंज क्षेत्र में भाजपा द्वारा विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत और ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई इस पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज अपने सैकड़ों लोगों के साथ मौजूद रहे। पदयात्रा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने फीता काटकर किया। यात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज से शुरू होकर पटेल पार्क तक पहुंची। मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों पर कार्यकर्ता और युवा जमकर थिरके तथा भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सांसद अशोक बाजपेई ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक सरदार पटेल की 150वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, पदयात्रा, विद्यालयों में निबंध व भाषण प्रतियोगिता, चित्र प्रदर्शनी तथा रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल को दूरदर्शी नेता और महान देशभक्त बताते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। पदयात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद कौशल किशोर, पूर्व सांसद रीना चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज, निखिल मिश्रा, अभिषेक रावत, आइडल मॉडल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिलीप वर्मा, प्रधान विकास पटेल, बृजेश वर्मा, देवेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा , पंकज नयन सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
