मोहनलालगंज। लखनऊ।भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को मोहनलालगंज के खुजौली स्थित अमेठी सीमेंट स्टोर पर जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, किसान हितों की रक्षा तथा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने नगर पंचायत अमेठी, लखनऊ निवासी मोहम्मद मोहसिन को जिला उपाध्यक्ष लखनऊ पद पर नियुक्त किया। इस घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।नियुक्ति के बाद मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि वे अध्यक्ष आलोक वर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर किसानों, मजदूरों और गरीबों की आवाज़ बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसान उत्पीड़न को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर पीड़ित किसान को न्याय दिलाना संगठन की प्राथमिकता है।कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के गणेश शंकर वर्मा, आशीष वर्मा, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद सलीम, सचिन सभासद, निहाल अहमद, मोहम्मद मुजीब, अरहान आरिफ सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।अंत में सभी सदस्यों ने मोहम्मद मोहसिन को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
