निगोहां पुलिस ने जांच तेज की, फर्जी नेटवर्क के खुलासे की संभावना……
निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र में जमीन ठगी का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहाँ एक युवक ने खुद को कंपनी संचालक बताकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन की रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी की। पीड़ित धर्म राज यादव, निवासी ग्राम रामपुर, पोस्ट चिंतामणिपुर, बिल्हौर ने इस मामले की शिकायत निगोहां थाना पुलिस से की है।पीड़ित ने तहरीर में बताया कि राहुल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति ने एक नकली कंपनी तैयार कर खुद को उसका संचालक बताया, और झूठे दस्तावेज तैयार कर उन्हें एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने का वादा किया। आरोपी ने न केवल जमीन को अपनी कंपनी की बताकर सौदा तय किया, बल्कि रजिस्ट्री के नाम पर मोटी रकम भी ले ली।धर्म राज यादव जब दस्तावेजों की जांच कराने संबंधित विभाग पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि जिस जमीन को बेचने का दावा आरोपी कर रहा था, वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज है। इसी के बाद पीड़ित को ठगी का पूरा मामला समझ में आया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी राहुल श्रीवास्तव अपनी बनावटी कंपनी के नाम पर पहले भी कई लोगों को इसी तरह फर्जी रजिस्ट्री और नकली कागज दिखाकर छल चुका है।मामले की गंभीरता को देखते हुए निगोहां थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच कर आरोपी की भूमिका, उसकी फर्जी कंपनी के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह कोई बड़ा रैकेट भी हो सकता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में भरोसेमंद सौदे का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा हो। निगोहां पुलिस ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद खासा रोष है और सभी ने पुलिस से ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने की मांग की है।
