मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज के ब्लॉक सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की ओर से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक लखनऊ ने की। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकिंग, ऋण उपलब्धता, कारोबार विस्तार और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में मौजूद ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सीएसबी व विभिन्न बैंककर्मियों ने जानकारी दी कि महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि आधारित गतिविधियों से जोड़ने के लिए ‘क्रेडिट लिंकिंग’ के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत समूहों को 3–3 लाख रुपये तक की स्वीकृत धनराशि जारी की गई है, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगारोन्मुखी कार्यों से जोड़ने में मदद मिल रही है।अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वयंरोज़गार योजना के अंतर्गत कई लाभार्थियों को चयनित किया गया है तथा अनीत कुमार को 5.5 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए बैंक से धनराशि जारी की गई है। इसके अलावा एआईएफ योजना के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठनों को 40 लाख रुपये तक की मंजूरी प्रदान की गई है। साथ ही दुग्ध उत्पादन व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पात्र लाभार्थियों को 1–1 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए।अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं की जानकारी गांव-गांव पहुंचाई जा रही है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और विशेषज्ञों ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, एनआरएलएम टीम तथा अन्य बैंक अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
