मोहनलालगंज। लखनऊ,33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अमेठी के घनघटी फीडर में बिना प्राक्कलन किए गई शिफ्टिंग के मामले में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संविदा कर्मचारियों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। इस कार्रवाई के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रधान कार्यालय से बीते 13 अगस्त 2025 को आए पत्र में स्पष्ट किया गया था कि 11 केवी घनघटी फीडर की लाइन को फीडर पिलर पोल तक बिना किसी तकनीकी स्वीकृति और प्राक्कलन के अवैध रूप से शिफ्ट किया गया।अपर अभियंता अमेठी क्षेत्र की रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि संबंधित संविदा कर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे,विभागीय जानकारी छिपाकर कार्य किया गया,
नियम विरुद्ध तरीके से लाइन को स्थानांतरित किया गया।
उपखंड अधिकारी अमेठी द्वारा जिन संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की गई है, वे हैं सुखदेव संविदा एसएसओ
दूसरे संजीव संविदा कर्मीलाइनमैन तीसरे दिलीप संविदा कर्मी लाइनमैन उपखंड अधिकारी अमेठी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करते हुए उनका नाम कंपनी पोर्टल से डिक्लियर करने का निर्देश जारी किया है।इस मामले में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता लखनऊ ग्रामीण, अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज तथा मध्यांचल के कई उच्चाधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।मुख्य अभियंता ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कहा है कि भविष्य में बिना स्वीकृति किसी भी प्रकार की लाइन शिफ्टिंग पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।टी एंड एम सर्विसेज कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई को भी पत्र भेजकर उक्त संविदा कर्मियों को सेवा से हटाने और पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं।विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त होने के बावजूद विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
