अब 24 घंटे बांक नाले पर मुस्तैद रहेगी निगोहां पुलिस…..
समाचार पत्रों की खबर के बाद नया पिकेट प्वाइंट तैयार…..
निगोहां। लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव के पास स्थित बांक नाले पर लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है। समाचार पत्रों द्वारा क्षेत्र में पिकेट प्वाइंट न होने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पुलिस महकमे ने तत्काल प्रभाव से नया पुलिस पिकेट प्वाइंट सृजित कर दिया है। अब इस नाले के पास 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा।पिछले कई महीनों से बांक नाला अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा था। सूनसान इलाका होने की वजह से यहां हत्या कर शव फेंकने से लेकर लूट जैसी कई वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थीं। रात्रि में पुलिस की आवाजाही न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद थे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी कई बार इस भय और असुरक्षा की स्थिति को लेकर अपनी आवाज उठाई थी।समाचार पत्रों में और बांक नाले में बहने लगी अपराध की गंदगी” शीर्षक से प्रकाशित खबर ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। खबर के बाद आनन-फानन में पुलिस विभाग ने यहां नया पिकेट प्वाइंट बनाकर ड्यूटी सारणी में इसे शामिल कर लिया। अब चौबीसों घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि बांक नाले के पास जंगल होने के कारण यहां रौशनी का अभाव रहता था। इसी कारण अपराधियों को घटनाओं को अंजाम देने में आसानी होती थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पिकेट प्वाइंट पर सोलर लाइट और टीन शेड लगाने की तैयारी भी चल रही है, ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुविधा मिल सके और निगरानी और अधिक प्रभावी हो।स्थानीय ग्रामीण विक्रम सिंह, रामसजीवन, मैंकू सहित कई निवासियों ने बताया कि पुलिस पिकेट बनने से अब अपराध पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि पुलिस की सतत उपस्थिति से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी और क्षेत्र में शांति का माहौल लौटेगा।
समाचार पत्रों में उठाई गई जनसमस्या के तुरंत असर के बाद ग्रामीणों में राहत का माहौल है और लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है।
