मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक दुकानदार के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित रामअवध सिंह निवासी महमूदपुर द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, बीते मंगलवार की शाम लगभग की है। पीड़ित दुकानदार रामअवध सिंह अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी गांव के ही दुर्गेश सिंह पुत्र मुन्नु सिंह शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंच गए और बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित के अनुसार, चीख पुकार सुनकर जब वे गांव की ओर भागे तो आरोपी दुर्गेश सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।पीड़ित ने मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर डी के सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
