निगोहां।निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह फ़ाउण्डेशन के तत्वावधान में बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में “जन्मदिन सेवा भाव के साथ” शॉल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। यह अवसर विशेष रूप से चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा, मानवता और समाज के उत्थान के संकल्प को समर्पित था। समारोह में जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक शॉल वितरित किए गए, और उपस्थित अतिथियों ने करुणा, सहयोग और सद्भाव की भावना को जीवन का आधार बनाने का संदेश साझा किया।आयोजन समिति में उपाध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह, अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह, ट्रस्टी अल्पना सिंह, डायरेक्टर जनरल डॉ. के. के. सिंह और डायरेक्टर फ़ार्मेसी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला शामिल थे। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन समाज हित में इसी तरह के सार्थक कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा। इस वर्ष भी लगभग 300 जरूरतमंदों को शॉल प्रदान किए गए, जिससे यह आयोजन समाज में सेवा और संवेदनशीलता के महत्व को उजागर करता है। समारोह का समापन आभार व्यक्त करने और सेवा भाव को जीवन का मूल मूल्य मानने के संकल्प के साथ हुआ, और यह संदेश देने का प्रयत्न किया गया कि सच्ची खुशी दूसरों की मदद करने में निहित है।
